October 26, 2025 09:38:30 am

मां बेटा मिलकर बेच रहे थे अवैध स्मेक 20,45 ग्राम सहित माँ गिरफ्तार बेटा फरार

Loading

जसपुर । इस दौर मे लोगो को पैसे कमाने की ऐसी होड़ लगी है की कुछ लोग सोर्ट कट का तरीका अपना कर अमीर बनना चाहते है।इसीलिए आजकल लोग गलत कार्ये करने से भी नही हिचकते है।ऐसे ही एक मामले मे पुलिस ने जसपुर क्षेत्र से 20.45 स्मैक बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ काशीपुर वीर सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जसपुर अशोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम नारायणपुर में बाला पत्नी रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर, जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12,180 रुपये स्मैक बिक्री के बरामद हुए हैं, मौके से अभियुक्ता का पुत्र मोहित कुमार बाइक सं. यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बाला ने बताया गया कि हम गरीब हैं। किसी ने स्मैक बेचने की राय दी। जब मैंने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी कमाई होने लगी। तब से ही स्मैक बेचनी शुरू कर दी। उसने बताया कि उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैक लेकर आता है और घर पर इलेक्ट्रॉनिक पॉकेट तराजू से स्मैक को तोल कर मैक की छोटी-छोटी पुड़िया (बिड) बनाकर 300 रुपये प्रति बिड के हिसाब से बेचते हैं। कोतवाली जसपुर पुलिस ने महिला अवैध स्मेक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर महिला को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे