हिस्ट्रीशीटर बिच्छू की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या

गदरपुर ( तहलका1न्यूज ) गदरपुर में उस वक्त हड़कंप मच जब दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरो दुकान पर खड़े जसवीर सिंह उर्फ़ पिछु हिस्ट्रीशीटर को अपने पास बुला कर कमर से तमाचा सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घायल को सीएचसी सेंटर ले जाएगा जहा उसकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने खून ज्यादा बहने से मृत घोषित कर दिया।
बता दे चंदनपुरा निवासी जसवीर सिंह उर्फ़ बिच्छू 28 वर्ष क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है उस पर लूटपाट राहजनी कई मुकदमे दर्ज जसवीर अपने भतीजे को साथ लेकर दुकान पर सामान लेने के लिए खड़ा था की तभी दो अज्ञात हमलावरों ने उसकी कमर मे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और हमलावर मौके से फरार हो गये सूचना पर काशीपुर एसपी चंद्रमोहन व सीओ बाजपुर वंदना वर्मा एवं गदरपुर कोतवाल विजेंदर शाह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया है। कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार टीमें गठित की गई है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।