युवती का शोषण करने वाले शाहरुख के खिलाफ हुआ लव जेहाद मे मुकदमा दर्ज,पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
रुद्रपुर (आमीर खान) रुद्रपुर मे एक युवक अपना धर्म छुपाकर स्थानीय एक युवती का शोषण करने पर पुलिस ने लव जेहाद के आरोपी शाहरुख उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया है की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व एक युवक उसके घर में कैमरे लगाने के लिए आया और उसने मेलजोल बढाकर उससे मिलना जलना शुरू किया। इस युवक ने अपना नाम राजकुमार बताते हुए आधार कार्ड भी दिखाया। उक्त युवक कई फोन नम्बरों से युवती को फोन से सम्पर्क करता रहा। फिर एक दिन युवती को पता चला कि इस युवक का नाम राजकुमार नहीं बल्कि शाहरुख है और यह गदरपुर में रहता है। यह युवक इसी प्रकार नाम बदलकर अनेक हिन्दू युवतियों का जीवन बर्बाद कर चुका है और अब उसे धोखाधडी कर फंसाना चाहता है।इस पर युवती ने युवक से बात करना बन्द कर दिया। लेकिन उक्त युवक शाहरुख युवती का उत्पीड़न करने लगा और तरह-तरह से धमकियां देने लगा और कहने लगा कि उसकी बात नहीं मानी तो झारखण्ड में जो अंकिता के साथ हुआ वही हाल उसके साथ करेगा और उसे जिन्दा जला देगा। युवती शाहरुख से बचने का प्रयास करती रही लेकिन शाहरूख उसका पीछा करता रहा।युवती ने बताया कि दिनांक 07-09-2022 को शाहरुख ने धमकी देकर युवती को गाबा चौक, रुद्रपुर में बुलाया और उसके साथ अश्लील ढंग से वार्ता करते हुए छेड़छाड़ करने लगा और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा। युवती के शोर मचाने पर उक्त शाहरुख वहां से भाग गया। इस घटना के बाद युवती को अपनी जानमाल व आबरू का भय सताने लगा। उक्त शाहरुख के लव जेहाद का सदस्य होने के कारण कोतवाली रुद्रपुर में राजकुमार उर्फ शाहरूख उपरोक्त के विरुद्ध एफआईआर सं . 579/2022 धारा 153ए, 323, 354, 354(क), 354(घ), 417, 420, 504, 506, 386 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की जांच सुरु कर दी थी। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो आधार कार्ड राजकुमार व शाहरुख नाम अंकित के बरामद कर उअके विरुद्ध आधार कार्ड के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 467/468 आईपीसी की वृद्धि कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार