September 20, 2025 04:22:31 am

कार्रवाई::हुक्का गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई

Loading

कार्रवाई::हुक्का गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार, SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई

बहादराबाद पुलिस ने शातिर कबाड़ी दबोचा, ₹50 हज़ार का चोरी का माल बरामद

tahalka1news

हरिद्वार।जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था भंग करने वाले गैंग और चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई की है।

हुक्का गैंग गिरफ्तारी

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने हुक्का गैंग से जुड़े युवकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। गैंग के 03 सक्रिय सदस्य — मिन्ना उर्फ शहजाद पुत्र रईस (24), नाजिल पुत्र महबूब (25) और आसिफ पुत्र नफीस उर्फ बब्बू (25) — को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
ये युवक आए दिन आपसी विवाद और लड़ाई-झगड़े कर शांति व्यवस्था भंग करते थे। पूछताछ के दौरान भी ये युवक झगड़े पर उतारू हो गए, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह और कांस्टेबल जयपाल सिंह शामिल रहे।

चोरी का पर्दाफाश

इसी क्रम में बहादराबाद पुलिस ने चोरी के मामले का भी खुलासा किया। 21 अगस्त 2025 को ग्राम मेहवड़ खुर्द नागल निवासी हसीन ने अपने निर्माणाधीन मकान से सैटरिंग प्लेट, सरिया, सीमेंट और ईंटें चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोरी का सामान कबाड़ी शहजाद पुत्र मोतीन (निवासी ज्वालापुर) ने खरीदा था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया पूरा सामान — 06 सैटरिंग प्लेट, 15 कट्टे सीमेंट, 02 बंडल सरिया और लगभग 500 ईंटें (कुल कीमत करीब ₹50,000) बरामद कर लिया।

इस कार्रवाई में अ०उ०नि० करम सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार और कांस्टेबल अवनेश राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं, घटना का मुख्य आरोपी गुड्डू निवासी गढ़ मीरपुर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि गैंग और आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके।

प्रमुख खबरे