कैम्प::सभासद नाजिम प्रमुख की पहल पर आंखों का कैम्प,जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क चश्मा व दवाइयां

कैम्प::सभासद नाजिम प्रमुख की पहल पर आंखों का कैम्प,जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क चश्मा व दवाइयां
tahalka1news
कलियर । बहादराबाद स्थित हंस हॉस्पिटल की ओर से पिरान कलियर मदीना मस्जिद के पास निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 140 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई और निःशुल्क दवाइयों व चश्मों का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का आयोजन सभासद नाजिम प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर डॉ. मोहित चौहान और प्रमोद नौटियाल (कोऑर्डिनेटर) ने मरीजों की जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर में सामाजिक सहयोग देते हुए खलील मुल्ला जी, भूरा, पप्पू पीरजी, कल्लू त्यागी, रुकबान, जीशान, एहतेशाम, अजीम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभासद नाजिम प्रमुख ने कहा कि इस तरह के शिविरों से गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सीधा लाभ मिलता है। उन्होंने हंस हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।