September 20, 2025 04:13:32 am

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में सफलता यूपी- हरियाणा-दिल्ली तक फैले वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,20 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Loading

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अगुवाई में सफलता यूपी- हरियाणा-दिल्ली तक फैले वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,20 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

tahalka1news

कलियर । एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बहादराबाद थाना पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद बाइकें उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से चोरी की गई थीं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि आरोपी चोरी की गई बाइकों को खंडहर में छिपाकर रखते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। यही नहीं, आरोपियों ने कांवड़ मेले के दौरान भी कई वाहन चोरी की वारदातें अंजाम दी थीं। उन्होंने कहा है कि डिजिटल सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग अहम साबित हुई। पुलिस की टीम ने देहात क्षेत्र से लेकर यूपी तक फैली चोरी की वारदातों पर नकेल कस दी है। गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम मोहित पुत्र नरेश, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग, कोतवाली लक्सर,आस मोहम्मद उर्फ आशू पुत्र रियासत, निवासी ग्राम नेहन्तपुर, लक्सर,दीपक पुत्र मोतीराम, निवासी ग्राम मौहम्मदपुर बुर्जुग लक्सर

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने लोगों की गाढ़ी कमाई से खरीदी गई बाइकें चुराने वाले इस गिरोह की करतूतों पर रोक लगा दी है।

प्रमुख खबरे