रुड़की में अवैध वेनम सेंटर पर पीएफए टीम का छापा 70 कोबरा समेत 86 जहरीले सांप बरामद
![]()
रुड़की में अवैध वेनम सेंटर पर पीएफए टीम का छापा 70 कोबरा समेत 86 जहरीले सांप बरामद
सांपों के जहर की तस्करी का खुलासा रेव पार्टियों और अन्य अवैध गतिविधियों में किया जाता है सप्लाई
tahalka1news
रुड़की । हरिद्वार जिले के रुड़की में अवैध रूप से चल रहे वेनम सेंटर पर पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) की टीम ने छापा मारकर 70 कोबरा और 16 रसल वाइपर समेत 86 जहरीले सांप बरामद किए। यह कार्रवाई स्थानीय वन विभाग की टीम की मौजूदगी में की गई।
जानकारी के अनुसार, खंजरपुर गांव स्थित जंगल में लंबे समय से यह अवैध केंद्र संचालित हो रहा था, जहां सांपों का जहर निकालकर तस्करी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान सांप तो बरामद हुए, लेकिन जहर मौके से गायब मिला। टीम का आरोप है कि यहां से निकाला गया जहर रेव पार्टियों और अन्य अवैध गतिविधियों में सप्लाई किया जाता था।
वेनम सेंटर का संचालक नितिन कुमार मौके पर नहीं मिला, केवल उसका प्रतिनिधि मौजूद था, जिससे पूछताछ की गई। अधिकारियों के अनुसार, नितिन कुमार को पहले एक साल की अनुमति मिली थी, जो दिसंबर 2023 में समाप्त हो चुकी थी। इसके बावजूद वह अवैध रूप से सर्प संग्रहण व जहर निकालने का काम कर रहा था।
रुड़की वन विभाग से एसडीओ सुनील बलोनी ने बताया है कि उनको सूचना मिल रही थी यहां पर सांप रखे हुए टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर दो प्रजाति के सांपों को बरामद किया गया था जिसमें एक सांप कोबरा और एक रसल वाइपर सांप बरामद हुआ था जहर नहीं मिला है सांपों को अभीरक्षा में ले लिया है। मालिक अभी मौके पर नहीं है पीपल फोर्स एनिमल संस्था की ओर से हमें विभाग नियम मुताबिक कार्रवाई करेगा।वन विभाग ने सभी सांपों को कब्जे में लेकर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी ।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने