हत्याकांड में फरार 25000 का इनामी सोनू गाजियाबाद से गिरफ्तार ,गंगनहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
![]()
हत्याकांड में फरार 25000 का इनामी सोनू गाजियाबाद से गिरफ्तार ,गंगनहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
tahalka1news
रुड़की । रुड़की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दीपक रावत हत्याकांड में वांछित फरार आरोपी सोनू को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।
कोतवाली गंगनहर पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में गैर-राज्यों में दबिश दे रही थी। कड़ी मेहनत और सतर्क निगरानी के बाद 22 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़, जिला कन्नौज (उ.प्र.), उम्र 25 वर्ष को दबोच लिया।
गौरतलब है कि इस हत्याकांड में मृतक की प्रेमिका व उसके एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस सनसनीखेज हत्याकांड की पूरी कड़ी पुलिस के सामने आ चुकी है।
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना असंभव है।

गौकशी मामले का खुलासा:फरार चल रहे 4 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नशा तस्करों पर पुलिस का करारा वार, 14.30 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस ने 26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर गुफरान को किया गिरफ्तार
खानपुर पुलिस ने फरार वारण्टी सेठपाल को किया गिरफ्तार
ड्रग्स विभाग की सख्त कार्रवाई, 4 मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण,जांच के लिए दवाओं के नमूने