September 20, 2025 04:15:27 am

शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, उप शिक्षा अधिकारी ने दिया मांगों के समाधान का आश्वासन

Loading

शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन, उप शिक्षा अधिकारी ने दिया मांगों के समाधान का आश्वासन

tahalka1news

रुड़की । उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नारसन द्वारा उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारसन में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

धरना स्थल पर उपस्थित शिक्षकों ने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को खुलकर उठाया। उन्होंने विशेष रूप से उस पटल का उल्लेख किया, जहाँ से लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही हैं। संघ ने इस पटल प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की।

संघ की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उप शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी मांगों का निस्तारण किया जाएगा।जिस पटल पर भ्रष्टाचार की शिकायत है, उसके प्रभारी को तत्काल हटाया जाएगा।

संघ ने उप शिक्षा अधिकारी के इस आश्वासन का स्वागत किया, साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयावधि में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरे