आजादी के 75वे अमृत महोत्सव पर हर घर पर तिरंगा फहराये,मुनीश सैनी भाजपा नेता
![]()
तहलका1न्यूज
चीफ एडिटर:-सत्तार अली
पिरान कलियर। विधानसभा के सुभाष नग़र मण्डल में आजादी का 75वे अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरुकता के लिए शुक्रवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित बाइक तिरंगा रैली निकाली। रैली को भाजपा के नेता राव अजमत व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विधानसभा कलियर से मुनीश कुमार सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। बडेडी राजपूताना से राव अज़मत के घर से होते हुए ग्राम शानतरशाह, पतंजलि योगपीठ व अन्य क्षेत्र रहा।तिरंगा बाइक रैली में जिला उपाध्यक्ष देशपाल रोड, मुनीश कुमार सैनी, राव काले खां, राव दिलशाद, प्रधान रविंद्र सैनी, रेनू सैनी, रिफाकत खां, मोहर, नौशाद, राव साजिद, डॉक्टर राव राहुल राणा, हाजी रियाज पुंडीर, राव राहुल, राव मुर्रसलीन, राव अजमल, डॉक्टर फरमान, राव ताहिर, शाह अहमद हसन, राव वरिश, राव भुरा (मुस्तकीम), राव वकील(टप्पू), राव गुफरान, राव सेराज, शेर मोहम्मद, आदि सैकड़ों बाइक व हज़ारों ज्येष्ठ एंड श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार