December 11, 2025 03:28:12 am

सब इंस्पेक्टर इख़लाक़ मलिक ने गिरा मोबाइल सकुशल लौटाकर बढ़ाया पुलिस का मान

Loading

सब इंस्पेक्टर इख़लाक़ मलिक ने गिरा मोबाइल सकुशल लौटाकर बढ़ाया पुलिस का मान

tahalka1news

बहादराबाद । पुलिस विभाग में जहां एक ओर कर्तव्यपरायणता और अनुशासन की मिसालें देखने को मिलती हैं, वहीं 40वीं पीएसी में तैनात सब इंस्पेक्टर इख़लाक़ मलिक ने एक मिसाल कायम कर ईमानदारी और मानवता की नई कहानी लिखी।

मामला ख्याति ढाबा और बीएचईएल तिराहा, बहादराबाद के बीच का है, जहां विकास कुमार पुत्र श्री राजेंद्र जी का Vivo V50 5G मोबाइल (अनुमानित कीमत ₹37,000) रास्ते में गिर गया था। संयोगवश उसी मार्ग पर गश्त कर रहे सब इंस्पेक्टर इख़लाक़ मलिक की नजर मोबाइल पर पड़ी।

उन्होंने न केवल तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को सुरक्षित किया, बल्कि उसमें उपलब्ध संपर्कों के माध्यम से मालिक का पता लगाकर विकास कुमार से संपर्क साधा। विकास कुमार को मौके पर बुलाकर सब इंस्पेक्टर मलिक ने मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया।

इस नेक कार्य ने जहां पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि को और निखारा, वहीं आमजन के बीच यह संदेश भी दिया कि वर्दी सिर्फ कानून का प्रतीक नहीं, बल्कि भरोसे और इंसानियत की पहचान भी है।

विकास कुमार ने मोबाइल सुरक्षित मिलने पर गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस तरह की ईमानदारी वाकई समाज के लिए प्रेरणादायक है।”

सब इंस्पेक्टर इख़लाक़ मलिक का यह कार्य न सिर्फ प्रशंसा योग्य है, बल्कि समाज में भरोसा और नैतिक मूल्यों को भी मजबूती देने वाला है।

प्रमुख खबरे