December 11, 2025 04:15:49 am

प्रेमिका ने रचाया खौफनाक खेल: देवर की जमीन हथियाने के लिए प्रेमी और साथी से करवाई हत्या, पुलिस ने तीनों को दबोचा

Loading

प्रेमिका ने रचाया खौफनाक खेल: देवर की जमीन हथियाने के लिए प्रेमी और साथी से करवाई हत्या, पुलिस ने तीनों को दबोचा

tahalka1news

हरिद्वार । थाना सिडकुल प्रेम संबंध और लालच ने एक और हत्या को जन्म दे दिया। थाना सिडकुल क्षेत्र के डालू वाला मजबता में 18 जुलाई को सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने के बाद जो परतें खुलीं, उसने रिश्तों और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दिया। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल के रूप में हुई। जांच में पता चला कि नीटू की बेरहमी से हत्या उसी की भाभी ने अपने प्रेमी और उसके साथी से मिलकर करवाई थी।

पांच लाख की सुपारी में करवाई गई हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला आरोपी सोनिया ने अपने प्रेमी छोटा उर्फ शाहिद और उसके साथी अकबर को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। सोनिया का मकसद देवर की जमीन हथियाना और गांव में फिर से बसना था, ताकि वह प्रेमी के करीब रह सके। महिला और उसका पति पहले ही अपनी संपत्ति बेचकर हैदराबाद जा चुके थे।

ऐसे रची गई साजिश

करीब दो साल पहले सोनिया की मुलाकात गांव के ही युवक छोटा से हुई थी, जो फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और फिर महिला ने अपने देवर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। योजना के अनुसार, छोटा ने अपने साथी अकबर को भी इसमें शामिल कर लिया।

17 जुलाई की रात, सोनिया के कहने पर छोटा ने नीटू को ठेकेदार से पैसे दिलवाने के बहाने बुलाया। छोटा, नीटू और अकबर विक्की मोपेड से डालू वाला मजबता पहुंचे, जहां सुनसान जगह पर नीटू के सिर पर पहले अकबर और फिर छोटा ने गंडासे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

CCTV और सर्विलांस से खुला राज

हत्या के खुलासे में पुलिस ने कड़ी मेहनत की। सर्विलांस और CCTV की मदद से पुलिस को हत्यारों की गतिविधियों का सुराग मिला। 21 जुलाई को पुलिस ने धनौरी रोड से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों—छोटा और अकबर—को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपीयो से बरामदगी

हत्या में प्रयुक्त गंडासा,स्प्लेंडर मोटरसाइकिल,विक्की मोपेड और मृतक नीटू का मोबाइल व सिम

गिरफ्तार आरोपी

छोटा पुत्र शाहिद, उम्र 25 वर्ष – फास्ट फूड एवं कॉस्मेटिक दुकानदार,अकबर पुत्र निन्ना, उम्र 40 वर्ष – गांव-गांव फेरी लगाने वाला,सोनिया, उम्र 32 वर्ष – हत्या की मास्टरमाइंड, मृतक की भाभी

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी, कोतवाली सिडकुल,उप निरीक्षक महिपाल सैनी,हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग,कांस्टेबल मनीष आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे