उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल कांवड़ियों को मिली त्वरित चिकित्सा सहायता
![]()
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार की तत्परता से सड़क दुर्घटना में घायल कांवड़ियों को मिली त्वरित चिकित्सा सहायता
tahalka1news
कलियर । कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई जब कलियर के पूर्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और उनकी टीम ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।
घटना लिब्बरहेड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहाँ हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही ब्रेजा कार नं. HR72F2747 और मुजफ्फरनगर से आ रहा एक ऑटो नं. HR67D3439 आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
ब्रेजा कार के चालक दीपक (निवासी मुजफ्फरनगर) और ऑटो में सवार राजन पुत्र जनेश्वर (उम्र 28 वर्ष), नरेंद्र (उम्र 22 वर्ष), भावना पुत्री प्रमोद (उम्र 26 वर्ष), प्रियंका (उम्र 24 वर्ष), सभी निवासी ग्राम कुरथल, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर तथा ऑटो चालक रामप्रसाद पुत्र सुभाष (निवासी वुहाड़ा, थाना इसराना, जिला पानीपत) घायल हुए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही उत्तरकाशी में तैनात, परंतु वर्तमान में कांवड़ ड्यूटी के लिए कलियर क्षेत्र में सेवा दे रहे पूर्व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे। उन्होंने घायलों को बिना समय गंवाए निजी वाहनों की सहायता से निकटतम अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य कराया।
घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनी रही और किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई। प्रमोद कुमार और उनकी टीम की सक्रियता एवं मानवीय संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान इस प्रकार की तत्परता यह दर्शाती है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि मानव सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर