October 26, 2025 05:06:56 pm

भक्ति में भाईचारा: मुस्लिम समुदाय और पुलिस ने मिलकर कांवड़ियों पर बरसाए फूल

Loading

भक्ति में भाईचारा: मुस्लिम समुदाय और पुलिस ने मिलकर कांवड़ियों पर बरसाए फूल

tahalka1news

कलियर । कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर हरिद्वार में उस समय एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार और उनकी टीम के साथ मिलकर शिवभक्तों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। यह दृश्य न केवल सौहार्द और एकता का प्रतीक बना, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि भारत की आत्मा इसकी विविधता में निहित एकता में बसती है।

धर्म भले ही अलग-अलग हों, परंतु इंसानियत, प्रेम और आपसी सहयोग सबसे ऊपर है यह बात इस पहल ने एक बार फिर सिद्ध कर दी। जैसे ही कांवड़ियों का जत्था वहाँ पहुँचा, मुस्लिम समाज के लोगों और पुलिसकर्मियों ने उन पर फूल बरसाकर उनके कठिन तप और आस्था का सम्मान किया।

इस अनूठे स्वागत से भाव-विभोर शिवभक्तों ने मुस्कान और “हर-हर महादेव” के जयकारों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। वहां उपस्थित हर व्यक्ति के दिल को यह दृश्य छू गया।

यह घटना सिर्फ एक उदाहरण नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि भारत में सभी धर्म और समुदाय मिलकर एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान कर सकते हैं और भाईचारे की मिसाल कायम कर सकते हैं।

मेरा देश महान और महान हैं यहाँ के लोग यह कथन आज हरिद्वार की सड़कों पर सजीव हो उठा।

प्रमुख खबरे