October 26, 2025 09:11:01 pm

सेवा भी सुरक्षा भी कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने देर रात एकांत सड़क पर प्यासे शिव भक्तों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

Loading

सेवा भी सुरक्षा भी कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने देर रात एकांत सड़क पर प्यासे शिव भक्तों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

tahalka1news

कलियर । सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा के दौरान जहाँ पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी निभाने में तत्पर है, वहीं कलियर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे केवल सुरक्षा ही नहीं, सेवा के भी प्रतीक हैं।

घटना देर रात की है जब कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार गश्त पर निकले हुए थे। एक सुनसान और एकांत सड़क पर कुछ शिव भक्त कांवड़िये अपनी कांवड़ नीचे रखकर गाड़ियों को रुकने का इशारा कर रहे थे। जब वाहन रोका गया तो उन्होंने बताया कि वे बेहद प्यासे हैं और आसपास कहीं भी पानी या भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बिना देर किए पुलिस वाहन को रुकवाया और भक्तों को पानी की बोतलें व खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए। यह दृश्य श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम था जहाँ एक ओर भक्त भोलेनाथ के नाम पर कठिन तपस्या कर रहे थे, वहीं पुलिसकर्मी उन्हें सच्चे मन से सहारा दे रहे थे।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा हमारी ड्यूटी सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है। शिव भक्तों की सेवा भी हमारा धर्म है। उनका आशीर्वाद ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

इस पूरे घटनाक्रम की स्थानीय श्रद्धालुओं व मेला क्षेत्र में मौजूद नागरिकों ने भी प्रशंसा की। सोशल मीडिया पर भी इस सेवा भावना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और हरिद्वार पुलिस की मानवता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की जा रही है।

इस तरह कलियर पुलिस ने यह दिखा दिया कि खाकी वर्दी में भी एक भावुक दिल धड़कता है — जो हर जरूरतमंद की पुकार पर सबसे पहले आगे आता है।

प्रमुख खबरे