कलियर पुलिस ने गुमशुदा सात बच्चों को सकुशल बरामद कर मदरसे के मौलाना फैसल को सौंपा
![]()
कलियर पुलिस ने गुमशुदा सात बच्चों को सकुशल बरामद कर मदरसे के मौलाना फैसल को सौंपा
Tahalka1news
कलियर । गढ़मुक्तेश्वर (जनपद हापुड़) स्थित मदरसा ताजिम्म उर्र रहमान से गायब हुए सात नाबालिग बच्चों को पिरान कलियर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दरगाह क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद बच्चों को देर रात मदरसे के मौलाना फैसल और उनके सहयोगियों को सौंप दिया गया।
मामला 01 जुलाई को सामने आया, जब थाना पिरान कलियर को सूचना प्राप्त हुई कि गढ़मुक्तेश्वर के उक्त मदरसे से सात बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। आशंका व्यक्त की गई कि ये बच्चे कलियर क्षेत्र में हो सकते हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिरान कलियर उप निरीक्षक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तत्परता से कार्य करते हुए कलियर नगर पंचायत स्थित दरगाह क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर थाने लाया गया।
थाना पुलिस द्वारा बच्चों की बरामदगी की सूचना तत्काल मदरसे के मौलाना को दी गई। देर रात मौलाना फैसल अपने अन्य सहयोगियों के साथ थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने सभी बच्चों को विधिवत सुपुर्द कर दिया।
मौलाना फैसल ने बच्चों की शीघ्र बरामदगी पर थाना प्रभारी एवं संपूर्ण पुलिस टीम का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर वे अत्यंत चिंतित थे, किंतु कलियर पुलिस की सक्रियता से राहत मिली।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर