October 26, 2025 09:16:23 pm

संस्थापक जयंती पर विशेष व्याख्यान आयोजित – लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें – डॉ. हरीश रौतेला

Loading

संस्थापक जयंती पर विशेष व्याख्यान आयोजित

लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करें – डॉ. हरीश रौतेला

Tahalka1news

धनौरी । हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज, धनौरी में संस्थापक स्वर्गीय डॉ. तेजवीर सिंह सैनी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में “भारतीय एवं पाश्चात्य संस्कृति का दर्शन” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख डॉ. हरीश रौतेला ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर युवा को अपने जीवन का एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसकी प्राप्ति के लिए पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए। बिना समर्पण के कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने संस्थापक डॉ. तेजवीर सिंह सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा के प्रसार हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं को विशेष महत्व दिया गया है। डॉ. सैनी ने भी अपने जीवन में इन्हीं मूल्यों के प्रचार-प्रसार को प्रमुखता दी।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, टिहरी के कुलसचिव डॉ. दिनेश चंद्रा ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में इस महाविद्यालय की स्थापना कर डॉ. सैनी ने शिक्षा की अलख जगाई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस कॉलेज ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में सर्वाधिक नामांकन का रिकॉर्ड बनाया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक हेमंत बिष्ट, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अजयवीर सिंह पुंडीर, आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह डॉ. अंकित सैनी, जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह, विशेष व्याख्यान की संयोजक डॉ. स्वाति, तथा बाल कल्याण समिति हरिद्वार की पूर्व अध्यक्ष अंजना सैनी आदि ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की एवं संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव डॉ. आदित्य सैनी, सेवाराम भारती, सुल्तान, कविता सिंह, यशपाल, विजय सैनी समेत महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरे