गोष्ठी::कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पिरान कलियर पुलिस की समन्वय बैठक आयोजित
![]()
गोष्ठी::कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पिरान कलियर पुलिस की समन्वय बैठक आयोजित
Tahalka1news
कलियर । आगामी श्रावण माह कांवड़ मेले 2025 की तैयारियों को लेकर पिरान कलियर पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में आज दिनांक 28 जून 2025 को थानाध्यक्ष पिरान कलियर की अध्यक्षता में एस.पी.ओ. (स्पेशल पुलिस ऑफिसर), सी.एल.जी. (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) सदस्यों, सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं होटल-ढाबा संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा कांवड़ मेले में नियुक्त समस्त एस.पी.ओ. को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मेला शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष द्वारा मेला क्षेत्र की विशेष चुनौतियों, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन के संदर्भ में भी चर्चा की गई।

इसी क्रम में थाना क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ मार्ग पर स्थित ईमलीखेड़ा, बेड़पुर, माजरी, हकीमपुर तुर्रा, धनौरी आदि स्थानों पर स्थित ढाबों एवं होटलों के संचालकों के साथ भी चौकी ईमलीखेड़ा एवं चौकी धनौरी में गोष्ठियों का आयोजन किया गया।

गोष्ठियों में थानाध्यक्ष द्वारा सभी होटल/ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे मेला अवधि के दौरान अपने प्रतिष्ठानों पर स्पष्ट रूप से बैनर लगाएं, जिसमें होटल का नाम, संचालक का मोबाइल नंबर तथा रेट लिस्ट अंकित हो। साथ ही, सभी व्यवसायियों को शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।
अंत में थानाध्यक्ष महोदय ने सभी से अपील की कि वे कांवड़ मेले के दौरान पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस की इस पहल की स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों द्वारा सराहना की गई तथा सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर