कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी – सिविल जज हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में वार्षिक कला प्रदर्शनी का समापन
![]()
कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी – सिविल जज
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में वार्षिक कला प्रदर्शनी का समापन
Tahalka1news
धनौरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। छोटे-छोटे प्रोत्साहन से कलाकारों का उत्साह बढ़ता है।
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में वार्षिक कला प्रदर्शनी यह समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं मौजूद हैं। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की कलाकृतियां ने उन्हें प्रभावित किया है। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ.अंकित सैनी ने कहा कि आधुनिक दौर में जब युवा डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं, अगर कोई ड्राइंग विषय को चुनता है तो हमें उसकी कदर करनी चाहिए। ड्राइंग जैसे विषय को चुनने वाले युवा ही आगे चलकर कुछ अलग करते हैं। उप प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है।
चित्रकला विभाग के प्रभारी एवं प्रदर्शनी के संयोजक डॉ अमित कुमार ने बताया कि 10 दिन चली प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से आए प्राध्यापकों ने भी प्रदर्शित चित्रों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ.रविंद्र कुमार, अंजू शर्मा, देवेंद्र कुमार, अंकेश चौहान, जयदेव कुमार, डॉ स्वाति, डॉ सुरभि सागर आदि उपस्थित थे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर