आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
मुनीश सैनी,राव काले खा और राव लुबना के नेतृत्व में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए किया कैंडल मार्च
Tahalka1news
कलियर । पहलगाम में हुए आतंकीयो द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा कलियर में झंडा चौक पर कैंडल मार्च निकालकर मर्तको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
बृहस्पतिवार को कलियर में झंडा चौक पर भाजपा पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मुनेश सैनी के नेतृत्व में पूर्व वक्त बोर्ड अध्यक्ष राव काले खा और रुड़की ब्लॉक प्रमुख राव लुबना ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
कलियर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुनेश सैनी ने कहा है कि पर्यटकों पर पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश स्तंभ है और गुस्से में है उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार से अपील की जाती है। पर्यटकों पर हुए हमले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पूर्व वक्त बोर्ड अध्यक्ष राव काले खा ने कहां है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है उन्होंने कहा है कि पर्यटकों पर हमला करने वाले हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाए खून का बदला खून से ही लिया जाना चाहिए केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा आंतकियो को ऐसा सजा दी जाए की दुनिया में एक नजीर बन सके और भविष्य में कभी आतंकी द्वारा हमारे देश के नागरिकों पर हमला करने के बारे में शो बार सोचने पर मजबूर हो जाए इसीलिए सरकार से अपील करते हैं कि हमलावारों को तलाश कर उन्हें भी मौत की सजा दी जाए।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पुरी,पंकज पाल, सदाकत अली, मीडिया प्रभारी उल्फत हुसैन,अजहर प्रधान, रईस अल्वी, राव अजमल, मेहताब त्यागी,गौरव सैनी और सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं