सिकरोड़ा गांव में दरगाह मुहब्बत अली शाह का दो दिवसीय उर्स शुरू
![]()
रुड़की । शिखरोड़ा गांव में दरगाह मुहब्बत अली शाह,हजरत हाफिज शरीफ अहमद चिश्ती साबरी दीदार शाही सिकरोडवी की दरगाह का सालाना दो दिवसीय उर्स आगाज हो गया है। यह उर्स मोहर्रम की 1 और 2 तारीख को हर साल लगता चला आ रहा है इसका आगाज रविवार से चादर पोशी के साथ शुरू हो गया है जो 2 दिन तक चलेगा उर्स में देश के कोने कोने से इनके मुरीदो की पहुंचने की संभावना है उर्स की पहली रस्म के साथ रविवार रात को ही कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसने मे मशहूर कव्वाल युसूफ अली के पोते अपना कलाम पेश करेंगे और सोमवार को कुल शरीफ की रस्म होगी उसके बाद लंगर तक्सीम किया जायेगा उसके साथ उर्स का समापन हो जाएगा उर्स का आयोजन सूफ़ी जहीर इंजीनियर ,मुजम्मिल हुसैन साबरी इंजीनियर मुदस्सिर हुसैन साबरी की तरफ से किया जा रहा है।सूफ़ी जहीर हसन ने बताया है मुहब्बत अली शाह का सालाना उर्स लगातार 35 सालों
से आयोजन कराते आ रहे हैं उर्स में फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाता है साथ ही लंगर तक्सीम भी किया जाता इस। उर्स मे आसपास क्षेत्र के काफी लोगों शिरकत करते हैं।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार