October 27, 2025 06:56:01 am

नगर पंचायत कलियर वार्ड नंबर 04 मे हाथी का कमाल कोई प्रत्याशी नहीं मुकाबला में

Loading

नगर पंचायत कलियर वार्ड नंबर 04 मे हाथी का कमाल कोई प्रत्याशी नहीं मुकाबला में

एडवोकेट शहजादा अली व उनके वालिद खालिद साबरी की समाज सेवा की जनता हुई कायल

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

कलियर । नगर पंचायत कलियर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 04 से बसपा की प्रत्याशी खैरुन्निसा के चुनाव चिन्ह हाथी कमाल कर रहा है बसपा प्रत्याशी खैरुन्निसा के देवर एडवोकेट शहजाद अली व ससुर खालिद साबरी ने चुनावी कमान अपने हाथों में लेकर इस वार्ड में मुकाबला रोचक बना दिया है क्योंकि दोनों ही पिता पुत्र जनता की समाज सेवा मे हर वक्त खड़े रहते है एडवोकेट शहजाद अली की भाभी खैरुन्निसा बहुत ज्यादा मार्जिन से इस वार्ड का चुनाव जीतने जा रही है। वार्ड नंबर 04 मे हर मतदाता की जुबान पर इनके द्वारा जनहित मे किए गये इनके कार्य चढ़े हुए है इनके द्वारा जरूरतमंदों की समाज सेवा करते हुए लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया हुआ है।इसीलिए अन्य प्रत्याशी उनके मुकाबले मे नहीं है मिलन सार व्यवहार होने के कारण हर मतदाता की पहली पसंद हाथी ही बना हुआ है। उन्होंने कहा की चुनाव जितने पर वार्ड मे किसी भी तरह की कोई दिक्क़त पेश नहीं आने दी जाएगी।और वार्ड वासियों की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए आपकी जरूरत के हिसाब से निदान किया जाएगा उन्होंने कहा है कि वार्ड में नाले, नालिया,सड़के, प्रकाश पथ अन्य विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ भी मेरे द्वारा दिलाया जाएगा ।

प्रमुख खबरे