July 9, 2025 09:48:57 pm

भ्रष्टाचार मुक्त होगा नगर पंचायत पिरान कलियर ऑफिस,अकरम प्रधान

Loading

भ्रष्टाचार मुक्त होगा नगर पंचायत पिरान कलियर ऑफिस,अकरम प्रधान

बेडपुर में जन शैलाब के साथ अल्वी समाज ने दिया पूर्ण समर्थन

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

कलियर । कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार हाजरा बानो पत्नी अकरम प्रधान को कस्बे में हर वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है पहले से ही हर वर्ग में मजबूत पकड़ थी प्रधान अकरम चुनाव मैदान में मजबूती के साथ उतरे हुए हैं। प्रधान अकरम को अपनी झोजा बिरादरी में तो एकतरफा समर्थन मिल ही रहा है। अकरम प्रधान को सभी वर्गों में भी मजबूत पकड़ बनी हुई है। अकरम प्रधान को इस चुनाव में जिस तरह से एक मीटिंग के बाद दूसरी मीटिंग में सभी समाज के लोग भारी भीड़ से समर्थन दे रहे हैं।अंदाज़ लगाया जा सकता है कि अकरम प्रधान को मिल रहे इस तरह के समर्थन से जीत भी बहुत ही ऐतिहासिक और बड़ी होने जा रही है।मानो ऐसा लग रहा है जैसे यहां पर अकरम प्रधान का ही चुनाव चल रहा है बाकी प्रत्याशी कही मैदान में नहीं है।

कलियर के बैड़पुर में अल्वी समाज ने जिस तरह से एक तरफा समर्थन देकर दुआओ से नवाज़ा है अल्वी समाज के नगर पंचायत में अच्छे खासे वोट है और अल्वी समाज अकरम प्रधान को समर्थन कर चुका है।

अकरम प्रधान ने कहा कि जिस तरह से जनता मुझे प्यार से नवाज़ रही है मुझे समर्थन देकर चुनाव जीता कर भेजते हैं तो मैं कलियर नगर पंचायत ऑफिस को भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम करूंगा उन्होंने कहा है चुनाव मैदान में आना उनका मकसद जनता की सेवा करना और कस्बे में विकास कार्य को गति देना है।उन्होंने ने कहा कि कस्बे के हर गली मोहल्ले में हेडपंप,पक्की सड़कें,बिजली और शिक्षा को दुरुस्त कराया जाएगा और हर गरीब पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास,शौचालय दिलाना का काम किया जाएगा यहां पर बड़ी समस्या जलभराव की है उनके द्वारा जनता को उससे निजात दिलाने का काम किया जायेगा।

प्रमुख खबरे