September 21, 2025 07:29:06 am

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Loading

झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन,

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्कूल के बच्चों के साथ मनाया है और साथ ही स्कूल के बच्चों को भोजन भी कराया गया है इसी के साथ विधायक वीरेंद्र जाती ने मिड डे मील का बना भोजन भी चखा है झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती की अगवानी सीआरसी मासूम अली ने की है।

सीआरसी मासूम अली ने बताया है कि आज 5 नवम्बर को झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती जी का जन्मदिन था विधायक जी क्षेत्र के बहुत सज्जन एवं सरल इंसान है वह हमेशा हर साल अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाते हैं आज विधायक जी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर में स्कूली के बच्चों के साथ उन्होंने अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी के साथ मनाया है और विधायक वीरेंद्र जाती ने स्कूल के बच्चों को भोजन भी कराया है विधायक वीरेंद्र जाती ने मिड डे मील से बना हुआ भोजन का लुफ्त उठाया है।

विधायक वीरेंद्र जाती जी ने इस उपलक्ष में सभी उपस्थित छात्रों को ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, रबर, स्केल, चॉकलेट आदि भी वितरण की है राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिवार विधायक वीरेंद्र जाती जी का आभार व्यक्त करते हुए विधायक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है विधायक जी के जन्मदिन पर ग्राम प्रधान एवं बीआरसी समन्वयक प्रदीप कुमार,सीआरसी मासूम अली आदि उपस्थित रहे हैं।

प्रमुख खबरे