July 9, 2025 10:10:46 pm

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त संयुक्त टीम ने रुड़की में मिष्ठान की दुकानों पर मारा छापा,जांच करने के लिए सैंपल

Loading

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त संयुक्त टीम ने रुड़की में मिष्ठान की दुकानों पर मारा छापा,जांच करने के लिए सैंपल

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । दीपावली पर्व के मद्दे नजर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट व खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडय की संयुक्त ने रुड़की दुकानों पर छापा मारकर चेकिंग अभियान चलाया गया है टीम द्वारा अनाज मंडी से मावा, मिल्क केक, लाल मिर्च, धनिया, गुड पारा,चीनी पारा,के चार एवं फाइव स्टार से गुड पारा एवं चीनी पारा के दो सैंपल लिए गये है जिसको जांच के लिए भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया है कि दीपावली के मद्देनजर को देखते हुए क्षेत्र में नकली खाद्य सामग्री की बिक्री की सूचनाये मिल रही थी इसी क्रम में रुड़की क्षेत्र व गांव देहात व शहर में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।जो नकली ,खाद्य सामग्री की बिक्री कर रहे हैं। चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगी

प्रमुख खबरे