October 27, 2025 05:21:12 am

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई कलियर नगर पंचायत से बनाई गई लाखों रुपए की सड़क, एक महीना भी नहीं चल पाई यह इंटरलॉकिंग टाइल से बनी सड़क

Loading

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई कलियर नगर पंचायत से बनाई गई लाखों रुपए की सड़क, एक महीना भी नहीं चल पाई यह इंटरलॉकिंग टाइल से बनी सड़क

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र के अब्दाल शाह रोड़ सीकरी वाले बाग के बराबर में इंटरलॉकिंग टाइल सड़क बनाने में ठेकेदार द्वारा लगाई गई घटिया सामग्री।

वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इंटरलॉकिंग टाइल सड़क बनाने में ठेकेदार ने नहीं लगाई मानकों के अनूरुप सामग्री। बता दे सीकरी वाले बाग के बराबर में इंटरलॉकिंग टाइल सड़क बने एक महीना भी नही हुआ है ओर सड़क टूटने लगी है अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण में कितनी घटिया सामग्री लगी होगी जो सड़क एक महीने में ही टूटने लगी है।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिए है की कोई भी ठेकेदार सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाता है तो उसका पेमेंट रोक दिया जाएगा। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों की संबंधित विभाग भी धज्जिया उड़ताा नजर आ रहा है। जो निर्माणधीन जगह पर जाकर गुणवत्ता चेक नहीं कर रहे है।ओर मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया था की संबंधित विभाग समय-समय पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता चेक करेंगे कि ठेकेदार मानको के अनुरूप सामग्री लगा रहा है या नहीं लेकिन नगर पंचायत पिरान कलियर में संबंधित अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जिया उड़ा रहे हैं जिससे सरकार को लाखों का चूना लग रहा है। क्योंकि घटिया सामग्री लगाकर बनाई हुई सडके महीना भर भी सही सलामत नहीं चली है और वह जगह जगह से टूटनी लगी है।

इससे लगता है यह सडक दो-चार महीने में ही पूरी सड़क टूटकर गहरे गहरे खड्डो मे तबलील हो जाएगी।क्योंकि ठेकेदार नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र में अपनी जेब भरने के लालच में घटिया सामग्री लगाकर जैसे तैसे सड़क बनाकर निकल जाता है। अब उसे इससे कोई लेना-देना नहीं होता कि उसके द्वारा बनाई गई सड़क साल 6 महीना चलेगी भी या नहीं।क्योंकि सड़कों में मानको के अनुरूप सामग्री नहीं लगाई गई है जो कि क्षेत्र में चर्चा कई से बना हुआ है।

सुत्रो की माने तो ठेकेदार वह जेई की मिलीभगत से क्षेत्र में कोई भी कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है और ना ही कार्ये के चलते समय कोई जेई साइड पर आकर नहीं देखता है।

प्रमुख खबरे