July 9, 2025 08:29:51 pm

खादर क्षेत्र लादपुर गांव के सद्दाम नाम के नशा तस्कर को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Loading

खादर क्षेत्र लादपुर गांव के सद्दाम नाम के नशा तस्कर को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.74 ग्राम आवेध स्मेक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत प्रदेश को नशा मुक्ति करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर आवेध शराब,चरस, गांजा इत्यादि की रोकथाम के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान कलियर पुलिस ने धनौरी की तरफ जाने वाले कावड़ पटरी से एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 6.74 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसमें अपना नाम सद्दाम पुत्र नुरहसन निवासी लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है आरोपी तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, इलियास अली आदि शामिल रहे।

प्रमुख खबरे