हज यात्रा 2024: हज यात्रा पर जाने वाले हाजी 20 दिसंबर तक हज आवेदन कर सकते हैं, विस्तृत पढ़े खबर
![]()
हज यात्रा 2024: हज यात्रा पर जाने वाले हाजी 20 दिसंबर तक हज आवेदन कर सकते हैं, विस्तृत पढ़े खबर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर जनपद हरिद्वार के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के पत्र द्वारा हज पॉलिसी 2023 के अनुसार हज 2024 हेतु हज आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ हो चुके है हज आवेदन की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। हज आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट http://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाईन अथवा एन्डरायड मोबाईल एप “Haj Suvidha” पर ऑनलाईन भरे एवं जमा किये जा सकते है। उन्होंने बताया है की हज आवेदक के पास मशीन रिडेबल इण्डियन इन्टरनेशनल पासपोर्ट हज आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व बना हो तथा जिसकी वैद्यता 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए। हज ओवदन साईबर कैफे कॉमन सर्विस सेन्टर से भी किया जा सकता है।
उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष ख़तिब अहमद ने कहा है कि इच्छुक हज आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह हज आवेदन भरने से पहले गाईड लाइन / अन्डरटेकिंग को ध्यान से पढ़ने के उपरान्त हज आवेदन करें। और यदि पासपोर्ट हेतु आवेदन करने एवं फिंगरप्रिन्ट होने के बाद पासपोर्ट बनने में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो पासपोर्ट शीघ्र जारी कराने हेतु अधिशासी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य हज समिति पिरान कलियर रूड़की जनपद हरिद्वार से पत्र प्रेषित कराने हेतु ऑनलाईन पासपोर्ट आवेदन स्लिप के साथ सम्पर्क कर सकते है।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार