October 27, 2025 05:24:44 am

विधायक उमेश कुमार ने की दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी, जयरीनो पर बरसाए फुल

Loading

विधायक उमेश कुमार ने की दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी, जयरीनो पर बरसाए फुल

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर दरगाह साबिर ए पाक के सालाना उर्स के मौके पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दरगाह पाक पर पहुंचकर अक़ीदत के फुल चादर पेशकर देश प्रदेश मे अमनो अमान खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी।

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पत्रकारों के मुखातिब होते हुए कहा है कि उसकी दरगाह साबिर पाक पर गहरी आस्था है और वह समय-समय पर यहां पर बाबा साबिर पाक के दर्शन के लिए आते रहते हैं और हमारे भारत देश में सभी धर्म के लोग आस्था के साथ रहते हैं।

यहां की तरजीब हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई यही आपसी भाईचारा सद्धभाव गंगा जमुना की तहजीब हर एक इंसान में है और इसे ही कायम रखना सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य और धर्म बनता है लेकिन देश का कुछ राजनीतिक पार्टियों माहौल खराब कर रही है। और भाई भाई को लाडवा रही है।

ऐसे लोगों को नजर अंदाज करते रहना चाहिए और आपसी भाईचारा कायम बना रहे ऐसा कर्तव्य इन्शान को करते रहना चाहिए यही भारत देश की पहचान है। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने मार्केट में बाहर घूम घूम कर दुकानदारों पर पुष्प वर्षा की और आपसी भाईचारा सद्भावना का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे