एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने किया साबिर पाक के उर्स का निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश
![]()
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने किया साबिर पाक के उर्स का निरीक्षण
पिरान कलियर । कलियर दरगाह साबीर पाक के 755 वें सालाना उर्स का एसएसपी हरिद्वार परमिंदर डोबाल ने कलियर पहुंचकर उर्स की सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उर्स मे आये पाकिस्तानी जयरीनो की अपडेट ली और पुलिस कर्मियों जिम्मेदारी के साथ डियूटी करने के दिशा निर्देश दियें।
एसएसपी परमिंदर डोबाल ने बताया है उर्स मे जायरीनो की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और उर्स को 5 जोन 18 सेक्टर मे विभाजित किया गया है। और जायरीनों की सुरक्षा को लेकर बीडीएस,डॉग स्क्वायड अग्निशमन,खुफिया एजेंसी तथा दो कम्पनी पीएससी को लगाया गया है। यहां अभी भीड़ आनी सुरु हो रही है। यदि ज्यादा होती है तो हमारे पास और फोर्स की व्यस्था और है।अगर जरूरत पड़ती है तो और फोर्स को लगाया जाएगा।उन्होंने ने कहा कि आज से जायरीनो की भीड़ बढनी शुरू हो गई है और ट्रैफिक प्लान को लागू किया गया है। सभी वाहनों को उर्स क्षेत्र से बाहर पार्किंग स्थल पर रखा जाएगा। इस दौरान एसएसपी ने मेला कोतवाली,पिपल चौक,कलियर थाना,दरगाह परिसर सहित डियूटी प्वाइटो का भी निरिक्षण किया है।

इस मौकें पर एसपी देहात एसके सिंह,सीओ रूड़की पल्लवी त्यागी,मेला कोतवाली प्रभारी निरिक्षक दीगपाल कोहली,इंस्पेक्टर एलआईयु मनोज भारद्वाज,कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली आदि मौजूद रहें।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार