September 21, 2025 11:33:07 am

सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में लगी चौपाल,गांव में हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Loading

सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में लगी चौपाल,गांव में हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण

तहलका वन न्यूज ब्यूरो

रुड़की । रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में सचिन उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में एक चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल कार्यक्रम में गांव के लोगों ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया सचिव विनोद कुमार सुमन ने ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या सुनकर उनका जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन देकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए कहा गया है।

किशनपुर जमालपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तहसीन ने गांव में समस्या और सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया है कि यहां पर पानी निकासी की सबसे बड़ी समस्या है एक स्कूल में पानी की वजह से पूरा जल मग्न रहता है इसका मुख्य कारण है एनएचआई द्वारा बनाया गया नाला अधूरा बीच में ही छोड़ रखा है जिसके कारण यहां पर पानी रुका रहता है।और यहां पर पीने की पानी एवं चिकित्सा की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है। यहां पर सड़कों पर पानी रहने से साफ सफाई की व्यवस्था सही ढंग से नहीं हो पा रही है और सड़कों की मरम्मत के लिए जल निगम द्वारा सही समय से कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कार्यक्रम मैं मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है सचिव उत्तराखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान का निरीक्षण किया इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्र शिफा फलक, अमृत वाटिका का भी निरीक्षण किया इसके बाद यहां पर जय भारत जूनियर हाई स्कूल में हुए जल भराव का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल्द ही इसका निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया सचिव विनोद कुमार सुमन ने ग्रामीणों को आह्वान करते हुए कहा है कि अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई है और इसी के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे