October 27, 2025 02:26:48 am

तो अब कलियर में मिलेगा उच्च कवालिटी से बना खाने का स्वाद, हुआ साबरी जायका रेस्टोरेंट शुभारंभ

Loading

तो अब कलियर में मिलेगा उच्च कवालिटी से बना खाने का स्वाद, हुआ साबरी जायका रेस्टोरेंट शुभारंभ

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर देश ही नहीं विदेश से भी जयरीन अक़ीदत के साथ आते रहते हैं और यहां पर आकर अगर बाहर से आने वाले मेहमानों को उच्च क्वालिटी का खाना ना मिले तो बड़े ही मायूस होकर लौट जाते लेकिन अब बाहर से आने वाले एवं स्थानीय लोगो को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि साबिर की नगरी मैं अब रहमतपुर रोड पर साबरी जायका कारेस्टोरेंट का शुभारंभ हो चुका है इस रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले व स्थानीय लोगों को अनुभवी कारीगरी एवं खानशामाओ से बनाया हुआ खाना मिल पाएगा जिससे कि अच्छा खाना खाने वाले के लिए पिरान कलियर में ही सुविधा उपलब्ध हो गई है।

साबरी जायका रेस्टोरेंट के ऑनर इसरार शरीफ ने बताया है कि दरगाह साबिर पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध होने से यहां पर आसपास भी किसी अच्छे रेस्टोरेंट की सुविधा नहीं थी जिससे कि बाहर से व स्थानीय लोगों को खाना खाने के लिए रुड़की जैसे शहर में जाना पड़ता था इस असुविधा को देखते हुए पिरान कलियर रहमतपुर रोड भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने साबरी जायका रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है बाहर से आने वाले जयरीनो व स्थानीय लोगों को अब उच्च कवालिटी एवं अच्छा, साफ सुथरा, स्वछता के साथ खाना खाने की सुविधा मिल पाएगी साथ ही इसरार शरीफ ने बताया है कि यहां इस रेस्टोरेंट में वेज व नॉनवेज दोनों तरह के खाना खाने की सुविधा मिल पाएगी साबरी जायका रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले अनुभवी कारीगरों के द्वारा स्वछता के साथ खाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उच्च क्वालिटी का खाना खाने वालों शौकीनो लिए साबरी जायक़ा रेस्टोरेंट में स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे