तो अब कलियर में मिलेगा उच्च कवालिटी से बना खाने का स्वाद, हुआ साबरी जायका रेस्टोरेंट शुभारंभ
![]()
तो अब कलियर में मिलेगा उच्च कवालिटी से बना खाने का स्वाद, हुआ साबरी जायका रेस्टोरेंट शुभारंभ
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर देश ही नहीं विदेश से भी जयरीन अक़ीदत के साथ आते रहते हैं और यहां पर आकर अगर बाहर से आने वाले मेहमानों को उच्च क्वालिटी का खाना ना मिले तो बड़े ही मायूस होकर लौट जाते लेकिन अब बाहर से आने वाले एवं स्थानीय लोगो को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि साबिर की नगरी मैं अब रहमतपुर रोड पर साबरी जायका कारेस्टोरेंट का शुभारंभ हो चुका है इस रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले व स्थानीय लोगों को अनुभवी कारीगरी एवं खानशामाओ से बनाया हुआ खाना मिल पाएगा जिससे कि अच्छा खाना खाने वाले के लिए पिरान कलियर में ही सुविधा उपलब्ध हो गई है।
साबरी जायका रेस्टोरेंट के ऑनर इसरार शरीफ ने बताया है कि दरगाह साबिर पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध होने से यहां पर आसपास भी किसी अच्छे रेस्टोरेंट की सुविधा नहीं थी जिससे कि बाहर से व स्थानीय लोगों को खाना खाने के लिए रुड़की जैसे शहर में जाना पड़ता था इस असुविधा को देखते हुए पिरान कलियर रहमतपुर रोड भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने साबरी जायका रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है बाहर से आने वाले जयरीनो व स्थानीय लोगों को अब उच्च कवालिटी एवं अच्छा, साफ सुथरा, स्वछता के साथ खाना खाने की सुविधा मिल पाएगी साथ ही इसरार शरीफ ने बताया है कि यहां इस रेस्टोरेंट में वेज व नॉनवेज दोनों तरह के खाना खाने की सुविधा मिल पाएगी साबरी जायका रेस्टोरेंट में खाना बनाने वाले अनुभवी कारीगरों के द्वारा स्वछता के साथ खाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि उच्च क्वालिटी का खाना खाने वालों शौकीनो लिए साबरी जायक़ा रेस्टोरेंट में स्वागत है।

सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार