अवैध देसी शराब के 48 पव्वे सहित दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध देसी शराब के 48 पव्वे सहित दो आरोपियों गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो अवैध शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल व 48 अवैध देसी शराब के पव्वे सहित गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकरण किया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाएं जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मुक्त अभियान के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्ति करने के लिए अवैध शराब,गांजा,चरस व हीरोइन की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा दरियापुर दयालपुर तिराहा के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते देखें जाने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का इशारा किया गया पर दोनों युवक पुलिस को देखकर बाइक वापस कर भागने लगे पुलिस ने दोनों आरोपियों को दौड़कर गिरफ्तार कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध देसी शराब के 48प पव्वे बरामद हुए हैं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि उनका नाम इनाम पुत्र शकील और जमशेद पुत्र बुंदु निवासी गांव जजनेर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश है । और वह दोनों सस्ते दामों में अवैध शराब के पव्वों खरीद कर यहां पर महंगे दामों में बेचते हैं। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
साथ ही बताया है कि थाना क्षेत्र के गांव कोटा मच्छरहेडी गाँव निवासी सचिन नाम का एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सार्वजनिक स्थान पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज एवं मरने मारने पर उतारू हो रहा था जिससे शांति कानून व्यवस्था भंग होती देख आरोपी के विरुद्ध धारा 151 एक्ट के तहत गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली हेड कांस्टेबल संजय रावत, पीआरडी मनोज कुमार आदि शामिल रहे ।