कलियर पुलिस ने नाबालिक किशोरी के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,किशोरी की बरामद, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
 
                 
कलियर पुलिस ने नाबालिक किशोरी के अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,किशोरी की बरामद, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
*तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो*
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे की एक नाबालिग किशोरी को पड़ोस का युवक व उसका साथी अपहरण कर ले गया था पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नाबालिक किशोरी को बरामद की गुहार लगाई थी कलियर थाना पुलिस ने पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी जांच पड़ताल के दौरान कलियर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को पड़ोस का ही रहने वाला शाहरुख़ अपहरण कर ले गया था पीड़िता के भाई द्वारा नाम दर्ज तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनाली पार्क रुड़की से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग किशोरी को बरामद किया गया है और आरोपी युवक के विरुद्ध पोक्सो सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नय्यालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, महिला उप निरीक्षक भागीरथी भंडारी, उप निरीक्षक अश्वनी बलूनी, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, महिला पीआरडी गुलशना आदि शामिल रहे हैं

 
                     नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार
                                                                        नशे के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा, दो तस्कर NDPS एक्ट में गिरफ्तार                                 खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
                                                                        खुलासा::इंस्टाग्राम बना मौत का जरिया: मंगेतर के शक की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आशु को, मुख्य आरोपी गिरफ्तार                                 हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर
                                                                        हाई टेंशन लाइन चोरी करने चला चोर, बिजली ने सिखाया ‘सबक’, करंट लगने से खंभे पर झूलता मिला, हॉस्पिटल रेफर                                 सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी
                                                                        सनसनी::18 साल के युवक आंसू का बेरहमी से गला रेत हुआ मिला शव हत्या की आशंका,पुलिस जांच में जुटी                                 लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
                                                                        लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान                                 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         Hindi
 Hindi Arabic
 Arabic Chinese (Simplified)
 Chinese (Simplified) Dutch
 Dutch English
 English Gujarati
 Gujarati Japanese
 Japanese Punjabi
 Punjabi Russian
 Russian Sindhi
 Sindhi Tamil
 Tamil Telugu
 Telugu Urdu
 Urdu