ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित
![]()
ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक दिवसीय सेमीनार आयोजित
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज मैं एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें Application of AI & ML in Pharmacy Industry का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमैन मुनीश कुमार सैनी डायरेक्टर डॉ नकुल गुप्ता डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ आदेश कुमार आर्य और एक्स्पर्ट आशुतोष शुक्ला ने दीप प्रवज्जलित कर सेमीनार का शुभारम्भ किया।

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन मुनीष सैनी ने बताया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हिन्दुस्तान पूरे संसार में AI & ML का हब बने। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के चेयरमैन ने अपने विद्यार्थीयों की AI & MI डोमेन में स्कील्स को बढ़ाने के लिए Centre of Excellence for Al & ML बनाने के लिए जोर दिया और इसी के क्रम में AI & ML के प्रथम सेमीनार का आयोजन हुआ।सेमीनार के एक्स्पर्ट आशुतोष शुक्ला ने AI & ML के Fundamental और फार्मेसी के लिए Applications को छात्र-छात्राओं को सिखाया और बताया गया है।
ऑम ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कहा कि अब हम AI & ML से सम्बन्धित प्रोजेक्ट और रिसर्च पेपर पर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ड्रा सुधीर लाड़, H R Head नेहा अग्रवाल और फैकल्टी मेंबर्स अस्मिता ओझा, आरती रतूरी,आरती सैनी, कल्पना कांडपाल,सौम्या भारद्वाज,विशाखा सिंह,रोहित सैनी,वर्तिका सिंह,संजीव कुमार, विपिन सैनी, मनीष पाल, ड्रा सरिता आर्य,सपना वर्मा,ललिता पांडे,बी के सिंह, विकास सैनी, विवेक गोस्वामी एवं कर्मचारीगण और फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान