कस्बे में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं विकास कार्य, अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली

कस्बे में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कराए जा रहे हैं विकास कार्य, अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कस्बे में हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए लगातार विकास को प्राथमिकता देते हुए नगर पंचायत विकास की ओर चल रही है नगर पंचायत में काफी विकास किया गया है अध्यक्ष ने अपने लगभग 4 साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के नगर पंचायत में विकास कार्य किए गए हैं इन विकास कार्यों को देखते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक व अन्य लोगों ने चेयरमैन की तारीफ करते हैं आगे भी ऐसे ही विकास के लिए कहां गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सफक्कत अली ने बताया कि पिछले लगभग 4 सालों में नगर पंचायत में अनेकों विकास कार्य किए गए हैं जैसे नगर में सड़कों का जाल बिछाना, गरीबों को शौचालय आवंटित कराना मकान आवंटित कराना ऐसे अनेक कार्य किए गए हैं और आगे भी लगातार करते रहेंगे सोहलपुर रोड बेडपुर के पास में नाला ना होने से पानी की निकासी नही हो रही थी जिससे सड़क पर पानी बह रहा था और वहा पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये थे जिसमे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।उसी परेशानी को देखते हुए यहां पर नाले का निर्माण कराया गया था। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि वार्ड नंबर 3,8 मे सड़को का उद्घाटन किया गया जो लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा इन सड़को का निर्माण पूरा होने से राहगीरों व नगर के लोगो को आने-जाने में हो रही परेशानी से निजात मिल जाएगी आगे भी नगर में विकास कार्य बहुत तेजी से कराए जा रहे हैं कलियर नगर पंचयात विकास की ओर अग्रसर हो रही है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली , सभासद नाजिम त्यागी , दानिश सिद्दकी,पदेन सदस्य श्याम सिंह, फरहत आजाद, सोनू साबरी, सफीक, कल्लू त्यागी, सय्याद मास्टर, शमसेर, डॉ समीर, सफीक मलिक, सुरेंद्र, इमरान मलिक, नौशाद, नदीम, शतीस, नाथी राम, सोमपाल, कबीर, इमरान मलिक आदि मौजूद रहे।