हज यात्रा 2023:: हज आवेदक 17 अप्रेल 2023 से 24 अप्रैल 2023 के बीच जमा करे दूसरी किस्त
![]()
हज यात्रा 2023:: हज आवेदक 17 अप्रेल 2023 से 24 अप्रैल 2023 के बीच जमा करे दूसरी किस्त
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । उत्तराखण्ड राज्य हज समिति खतीब अहमद अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर सं0 11 दिनांक 14 अप्रैल 2023 के द्वारा हज 2023 मे उत्तराखण्ड राज्य से हज पर जाने वाले चयनित हाजियों को बैलेंस धनराशि की दूसरी किस्त रू0 1,70,000/- निर्धारित की गई है। बैलेंस धनराशि जमा किये जाने की समय सीमा दिनांक 17 अप्रेल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है। जिसमे हवाई जहाज का किराया एवं रिहाईस व सऊदी अरब के व्यय की धनराशि तृतीय किस्त निर्धारित होने के उपरान्त अतिशीघ्र जमा कराये जाने से अवगत कराया जायेगा। द्वितीय किस्त की धनराशि ऑन लाईन अथवा हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई के बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक अथवा युनियन बैंक ऑफ इण्डिया में जमा कराये जाने के बाद उक्त पे इन स्लिप उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर, रूडकी जनपद हरिद्वार में जमा करायी जानी है। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommittee.gov.in से पे-इन- स्लिप प्राप्त कर सकते है। निर्धारित समय पर द्वितीय अथवा तृतीय किस्त की धनराशि जमा न कराने वाले हज आवेदकों का चयन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान