September 21, 2025 09:31:36 am

रुड़की पुलिस ने 6 वर्ष पूर्व परिवार से पिछड़े नाबारिक भाई बहन को परिजनों से मिलवाया, परिजनों ने पुलिस का किया है आभार व्यक्त

Loading

रुड़की पुलिस ने 6 वर्ष पूर्व परिवार से पिछड़े नाबारिक भाई बहन को परिजनों से मिलवाया

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

रुड़की । रुड़की कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस ने 6 वर्ष पूर्व अपने परिजनों से दो नाबालिग भाई-बहन बिछड़ गए थे परिवार वालों ने उनको काफी तलाश किया था पर वह नहीं मिल पा रहे थे रुड़की पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

रुड़की कोतवाली एसएसआई नरेश गंगवार ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस उपाध्यक्ष रुड़कीके निर्देशन में एक टीम बनाकर गुमशुदा हुए की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा था । टीम द्वारा लगातार गुमशुदा हुए की तलाश के लिए जनपद के क्षेत्र सीमावर्ती आसपास के जिले में गहन तलाशी अभियान के दौरान सन 2017 रुड़की कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ था उसी दौरान संबंधित नाबालिक गुमशुदा नाबालिक साक्षी व उसके भाई हर्ष पूर्व पिता रविंद्र निवासी खंजरपुर रुड़की हाल निवासी पिता विश्वास निवासी मोहल्ला छीत्तर गढ़ अफगान नगर थाना तीतरों जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी गुमशुदा चले आ रहे थे । गुमशुदा दोनों नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर उनकी माता संगीता के सुपुर्द किया गया है । अपने दोनों नाबालिग बच्चों को पाकर परिवार जनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेश गंगवार,महिला उप निरीक्षक करुणा रॉकली ,हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार महिला कॉन्स्टेबल रीना रावत आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे