एंटी हुमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार लावारिश बालक बालिकाओं के परिजनों को तलाश कर दे रहे है सुपुर्द,सेकड़ो बच्चो का कर चुके है रेस्क्यू
![]()
एंटी हुमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार लावारिश बालक बालिकाओं के परिजनों को तलाश कर दे रहे है सुपुर्द
रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
घर से भागकर आए दो बालकों को A.H.T.U. टीम ने किया रेस्क्यू , बालगृह में किया दाखिल
जल्द परिजनों को खोजने के लिए A.H.T.U. टीम कर रही है प्रयास
. हरिद्वार । हरिद्वार क्षेत्र में गुमशुदा,अपहत बालक, बालिकाओं की तलाश के दौरान Anti Human Trafficking Unit (A.H.T.U.) हरिद्वार टीम को दो बालकों को हर की पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत सुभाष घाट/बिरला घाट पर लावारिस व दयनीय स्थिति में मिले।बालकों से पूछताछ की गई तो बालक अकील पुत्र शकील उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम नगीना धामपुर बिजनौर उ0प्र0 ने बताया कि रहने वाला बताया गया कि पिता द्वारा नशा करते हुए देखने व डांटने फटकारने पर वह घर से भागकर यहां आ गया। अन्य बालक दीपक पुत्र मनोज उम्र 13 वर्ष निवासी लोको शेड समीप रेलवे स्टेशन मुरादाबाद उ0प्र0 ने बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा वह अपनी बहन के साथ मुरादाबाद में रहता था। बच्चों द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देने पर दोनो को मौके से रेस्क्यू कर मेडिकल एवं अन्य कार्यवाही के पश्चात बाल कल्याण समिति रोशनाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समिति द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में दोनों बालकों को बाल गृह रोशनाबाद में दाखिल किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिजनों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस टीम एस आई किरण गुसाईं, हेड कांस्टेबल राकेश L.C. हेमलता आदि सामिल रहे।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान