July 9, 2025 10:17:35 pm

कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू कुमार की हो रही है हर तरफ प्रशंसा सेकड़ो गुम हुए मोबाइलो को तलाश कर अब तक कर चुके हैं स्वामियों के सुपुर्द

Loading

कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू कुमार की हो रही है हर तरफ प्रशंसा सेकड़ो गुम हुए मोबाइलो को तलाश कर अब तक कर चुके हैं स्वामियों के सुपुर्द

संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । वैसे तो सरकारी इंप्लाइज अब अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हैं लेकिन इन्हीं कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारी अपनी ईमानदारी और लगन के चलते लोगों की जन सेवा में हमेशा लगातार लगे रहते हैं ऐसा ही कलियर थाना में देखने कौ मिलता है कलियर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार व कॉन्स्टेबल संजीव कुमार अपने कुशल कार्यों से क्षेत्र में चर्चा बटोर रहे हैं अब तक अब अपने कुशल कार्य से सेकड़ो गुम हुए मोबाईल को तलाश कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द कर चुके हैं ।

बता दे कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां पर देश के कोने कोने से जयरीन अकीदत के साथ आते रहते हैं यहां पर ज्यादा भीड़ होने से जयरीनो के मोबाइल या छोटे छोटे बच्चे उन से बिछड़़ जाते हैं और परिजनों द्वारा कलियर थाने में सूचना देकर देते हैं जिसको यहां पर तैनात हेड कांस्टेबल सोनू कुमार कांस्टेबल संजीव कुमार अपने कुशल कार्य से लगभग तीन दर्जन गुम हुए मासूम बच्चों को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर चुके है अभी हाल ही में दिव्यांग गुड्डू पुत्र राशिद निवासी हरी नूरपुर मुरादाबाद यहां टिन सेड में रहकर भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहा था लेकिन गुड्डू का मोबाइल कहीं रास्ते में गिर गया था वहां से गुजर रहे हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार को वह मोबाइल मिल गया और तभी से मोबाइल स्वामी की तलाश में जुट गए सोनू कुमार की मेहनत व लगन से लाउड स्पीकर के द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें गुड्डू ने आकर थाने में अपना मोबाइल पहचान लिया हेड कॉन्स्टेबल सोनू कुमार ने मोबाइल स्वामी गुड्डू को उसका मोबाइल सुपुर्द कर दिया जिससे दिव्यांग गुड्डू अपना मोबाइल पाकर हेड कांस्टेबल सोनू कुमार की प्रशंसा करते हुए अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे