उत्तराखंड वक्त बोर्ड अध्यक्ष ने रो रो कर साबिर पाक पर मांगी जोशीमठ के पीड़ितों को इंसानियत के नाते बचाने की दुआ, और हल्द्वानी के पीड़ितों को गए भूल
![]()
वक्त बोर्ड अध्यक्ष ने रो रो कर साबिर पाक पर मांगी जोशीमठ के पीड़ितों को इंसानियत के नाते बचाने की दुआ, और हल्द्वानी के पीड़ितों को गए भूल
रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर | मंगलवार को कलियर पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने दरगाह साबिर पाक के मज़ारे मुबारक पर उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड शादाब शम्स ने चादर पोशी गुल पोशी करते हुए अकीदत के फूल पैश किये उन्होंने दरबारे साबरी में रोरो कर जोशीमठ के पीड़ितों के लिए हाथ उठा कर दुआयें मांगी उन्होंने दरबारे साबरी में जोशीमठ को बचाने की अर्जी लगते हुये कहा यह सच्चे वाली का दरबार हैं जहां हर धर्म के लोगों की मुराद मन्नतें पूरी होती हैं वह भी जोशीमठ को बचाने के लिये साबिर पाक की शरण में आये हैं उन्होंने कहा मुझे पूरा यकीन है जोशीमठ के लोगों के लिये जो दुआयें यहां मांगी गई हैं इंशाल्लाह क़ुबूल होंगी। लेकिन वक्त बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स हल्द्वानी के पीड़ितों के लिए भी दुआ कर देते तो हल्द्वानी के पीडि़तों का भी भला हो जाता क्योंकि वक्फ बोर्ड अध्यक्ष इंसानियत के लिए दुआ कर रहे थे तो हल्द्वानी के पीड़ित भी इंसान ही है वह अलग बात है कि हल्द्वानी प्रकरण का मामला कोर्ट में है
इस मौके पर उत्तराखण्ड हज सिमिति अध्यक्ष ख़तीब अहमद, ज़ाहिद राजा, अफ़ज़ाल मंगलोरी, हज सिमिति सदस्य अकरम साबरी, बेहरोज आलम सहित सेंकडों लोग मोजोद रहे ।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान