एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर व नरेंद्र बिष्ठ द्वारा अच्छा परफॉर्मेंस करने पर पुलिस कप्तान ने मैन ऑफ द मंथ से नवाज़े

एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर व नरेंद्र बिष्ठ द्वारा अच्छा परफॉर्मेंस करने पर पुलिस कप्तान ने मैन ऑफ द मंथ से नवाजे
सम्पादक: -सत्तार अली
पिरान कलियर । हरिद्वार मासिक क्राइम बैठक के दौरान हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कोतवाली थानो मे अच्छा कामकाज की समीक्षा कर कहा है है विवेचनाओ व प्रार्थना पत्रों में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई वही इनामी पेशेवर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी साथ ही उन्होंने कहा है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को दिए मीटिंग के दौरान कप्तान अजय सिंह ने कहा है कि नाबालिग बच्चों के गाड़ी चलाने के खिलाफ अभियान को गंभीरता से लेकर इस पर रोक लगाई जाए साथ ही कप्तान अजय सिंह ने थाना प्रभारीयो को अच्छा परफॉर्मेंस करने की हिदायत दी और उसमे सुधार लाने के लिए कहा इस अवसर पर नवंबर माह में अच्छा परफॉर्मेंस करने व कई गंभीर घटनाओं को तुरंत खोले जाने पर जिला हरिद्वार के कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है इसमें एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट व रंजीत तोमर सहित कई थानों में अपनी कुशल कार्य कुशलता का परिचय देने वाले वर्तमान में शाहतरशा चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज व विवेक सती सहित लगभग एक दर्जन कॉन्स्टेबल को भी नवंबर माह में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ इनाम से नवाजा गया है कप्तान अजय सिंह ने कहा है कि कोतवाली थाना प्रभारी व कॉन्स्टेबल को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करने चाहिए जिससे कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बरकरार बना रहे और नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रखा जाए।