September 21, 2025 08:04:34 am

कप्तान सहाब को अपने बीच पाकर बच्चे हुए आश्चर्यचकित, खुशी के मारे बच्चे मचाने लगे उछल कूद,,

Loading

कप्तान सहाब को अपने बीच पाकर बच्चे हुए आश्चर्यचकित, खुशी के मारे बच्चे मचाने लगे उछल कूद,,

chief editor:-sattar ali
tahalka1news

रुड़की। बाल दिवस के मौके पर जिले के कप्तान अजय सिंह अपने भर्मण के दौरान अचानक मंगलोर नारसन हाईवे पर एक एक स्कूली बस में सवार हो गए उस बस में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे जैसे ही कप्तान ने बस में कदम रखा तो छोटे-छोटे बच्चे कप्तान साहब को देखकर खुशी के मारे उछल कूद मचाने लगे मानो ऐसा लग रहा था कि बच्चे को कोई खास विशेष चीज मिल गई हो। मौका था बाल दिवस का कप्तान साहब ने भी छोटे-छोटे बच्चों से कुछ ह्ल्के-फुल्के अंदाज में सवाल किए जिसका बच्चों ने बखूबी उसका जवाब देते हुए जय हिंद के नारे लगाने लगे । कप्तान साहब ने भी सभी बच्चों को चॉकलेट देकर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। कुछ बच्चों के सवालों पर के सही जवाब देने पर कप्तान साहब ने दोबारा से बच्चे को चॉकलेट देकर आने वाले भविष्य के लिए कुछ टिप्स भी बच्चों को दिए गए हैं कप्तान साहब की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रही है रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे