रुड़की डिग्री कॉलीज रुड़की द्वारा मेधावी छात्राओं को इंटरमीडिएट मे अच्छे अंक आने पर किया सम्मानित
![]()
रुड़की डिग्री कॉलीज द्वारा मेधावी छात्राओं को इंटरमीडिएट मे अच्छे अंक आने पर किया प्रोत्साहन
Tahalka1news
Chif editar:- abdul sattar
रुड़की। रुड़की डिग्री कॉलीज रुड़की द्वारा साल 2022 में इंटरमीडिएट मैं अच्छे अंक लाने पर अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, आने पर प्रोत्साहन राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है।

बता दें कि लाठर देवा शेख में स्थित रुड़की डिग्री कॉलेज रुड़की द्वारा क्षेत्र के अल्पसंख्यक छात्राओं को इस साल अच्छे नंबर आने पर प्रोत्साहन राशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है जिसमें, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी आसना ने इटरमीडिएट परीक्षा में 95,60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उन्हे अशफाक उल्ला खां ट्रॉफी व 11000 रुपये का चेक प्रदान किया गया है दूसरे नंबर पर कुमारी अर्शी जिन्होंने इंटरमीडियम परीक्षा में 95,20 प्रतिशत अंक लाकर इंटरमीडिएट परीक्षा में पास किया गया इन्हें बेगम हजरत महल पुरस्कार प्रदान किया गया है जिसमें एक ट्रॉफी 51 सो रुपए का चेक प्रदान किया गया तीसरे नम्बर पर आने वाली कुमारी शाहीन अंजुम को 90,4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हकीम अजमल खा पुरस्कार प्रदान किया गया है जिसमें एक ट्राफी व 2100 रुपये की धनराशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र प्रश्न पत्र देकर सम्मानित किया है इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली 100 अन्य अल्पसंख्यक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त विभागीयध्यक्ष जंतु विज्ञान विभाग गोचर महाविद्यालय तनवीर चिस्ती व विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ तनवीर आलम विभागीय अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग के एल डी ए वी पीजी कॉलेज एवं एडवोकेट अब्दुल शमी मौजूद रहे कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ दीपक श्रीवास्तव, उप प्रबंधक डॉ शहराज अली, प्रबंधक मोहम्मद सलीम ,कार्यक्रम सचिव वसीम फतेह, मोहम्मद रिजवान अली, तृषा अमरीश, शिवानी शर्मा ,अलीशा चौहान ,नावेद हैदर ,जावेद, साक्षी धीमान , इंदु धीमान , संगीता सिंह ,सऊद अली दाऊद अली आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलम द्वारा किया गया है।

नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,162 नशीले कैप्सूल और 10 लीटर कच्ची शराब सहित तीन गिरफ्तार
अकेली महिलाओं को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार
कलियर में पुलिस व बीडीएस टीम का फ्लैग मार्च,असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
नाजिम प्रमुख की बैठक में ऋषि हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने कराया उपचार