September 21, 2025 07:44:37 am

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, पांच आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत

Loading

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, पांच आरोपी गिरफ्तार, एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार में पंचायत चुनाव की व्यवस्था को लेकर प्रदेश की मित्र पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा व्यस्था ईमानदारी लगन और निष्पक्ष रात दिन अपनी ड्यूटी कर निभा रहे इन्ही पुलिस कर्मियों पर मंगलोर व बहादराबाद में हुए हमले से एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने सख्त लहजे मे कहा की ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी बवाल मे हुए घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे और उनके कुशल मंगल जान कर कहा की उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी

बता दे हरिद्वार मे पंचायत चुनाव के अंतिम दौर में मतगणना के दौरान मंगलोर व बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग प्रत्याशियों का चुनाव परिमाण से नाखुश होकर रिटर्निंग ऑफिसर से दोबारा काउंटिंग कराए जाने की मांग को लेकर अपने समर्थकों समेत मतगणना स्थल के अंदर जाकर बवाल करने लगे थे पुलिस उपद्रवियों को रोक रही थी की उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर भारी पथराव करते हुए दो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमें मंगलौर में चार और बहादराबाद में दो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं प्रदेश के सामाजिक संगठन व बुद्धि जीवियों ने सवाल उठाया है कि प्रदेश की मित्र पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस कर्मियों पर आखिर इन प्रत्याशियों के चुनाव परिमाण मनमाफिक ना आने पर पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं कर्मियों पर हमला क्यों किया गया है ऐसे उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया बड़ी शर्मनाक बात है यह हमारी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला करना निंदनीय है ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी लाजमी चाहिए की आने वाले भविष्य में ऐसा कोई उपद्रवियों क्षेत्र में बवाल ना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे