भारापुर जिला पंचायत सीट पर बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम को उगता सूरज चुनाव चिन्ह मिलने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सभी पदों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद पंचायत चुनाव में गर्माहट बढ़ गई और धीरे-धीरे गांव दर गांव का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य की सीट भारापुर बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रधान मोहम्मद इस्लाम के तौर पर मैदान में हैं और इनकी पूरी टीम चुनाव प्रचार लगी हुई है और अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुये गांव दर गांव में जाकर लोगों से अपने पक्ष मे वोटों की अपील करते हुए उगते सूरज पर मोहर लगाकर विजय की बनाने की अपील कर रहे हैं वही क्षेत्र के वोटरों ने भी मन बना लिया है कि इस बार प्रधान मोहम्मद इस्लाम को भारी मतों से विजय बनाएंगे इसीलिए हर गांव से इन्हे भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।जिससे कि इनके विरोधियों के खेमे में बेचैनी देखी जा रही है अब बात करें इनके गाँव मरगुबपुर तो यहां के वोटरों ने मन बनाकर अपने गांव के प्रधान इस्लाम को भारी मतों से चुनाव जिताएंगे।