October 25, 2025 11:09:19 pm

सफलता:: देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत कलियर पुलिस ने चार नशा तस्कारों किया गिरफ्तार,200 ग्राम स्मेक की बरामद ,भेजे गये जेल

Loading

पिरान कलियर । कलियर धार्मिक स्थल होने से यहां पर हर वक्त स्मेकियो का जमावड़ा लगा रहता है और बड़े बड़े तस्कर यूपी से अवैध स्मेक लाकर यहां पर सप्लाई करते हैं कलियर पुलिस देवभूमि नशा मुक्त अभियान के तहत लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज रही है इसी मामले को लेकर अभी हाल ही में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बयान जारी करते हैं बताया था की दरगाह साबिर पाक की सरजमी पर स्मेक व नशेड़ीयो व वेश्यावृत्ति व दरगाह् की बेहूरमती करने वालो का बहुत बड़ा अड्डा बन चुका है जिससे यहां पर अस्था रखने वाले जयरीन आहत हो रहे है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत यहां पर हो रहे अनैतिक कार्य का सफाया कराया जायेगा। और अनैतिक कार्यो मे लिप्त लोगो के खिलाफ करवाई कराई जायेगी। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के इस बयान पर कुछ लोगो ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए
कहा था की नए नवेले वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अनाप सनाप बयान बाजी कर पीरान कलियर को बदनाम कर रहे है और वक्फ अध्यक्ष को ही नसीहत देते हुए माफी मांगने के लिए कहां गया था अब सोचने वाली बात यह होगी कि दरगाह साबिर पाक की पाक सर जमीन पर स्मेक तस्कारों एक बहुत बड़ा गढ़ बनता जा रहा है जिसका सबूत कलियर थाना पुलिस लगातार यहां पर बड़े बड़े स्मेक तस्कारों पकड़ कर जेल भेज रही है लेकिन कुछ लोगो को यह गवारा नहीं समझा जा रहा है और जो लोग इस मामले की सफाई करने की बात कर रहा है उसको नसीहत तक दी जा रही है खैर यह तो पक्ष विपक्ष का आरोप प्रत्यारोप चल रहा है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कौन गंदगी को फैला रहा है और कौन इस गंदगी की साफ कर रहा है लेकिन कलियर पुलिस अनैतिक कार्यो मे लिप्त लोगो पर शिकंजा लगातार कस रही है।

कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है कि उपमहानिरीक्षक पुलिस उत्तराखंड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशअनुसार थाना क्षेत्र में नशीले मादक पदार्थों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को शैतान चौक के पास से जाबिर साबिर निवासी वार्ड नंबर आठ अंसारी फतेहगंज वेस्ट बरेली उत्तर प्रदेश के पास से 149.5 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है व ईमली खेड़ा के पास से पुलिस चेकिंग के दौरान शौकीन पुत्र तशीन निवासी घाना कोतवाली सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पास से 30.10 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है जीशान पुत्र फुरकान निवासी खेलडी थाना भगवानपुर हरिद्वार के पास से 30.25 ग्राम अवैध स्मेक बरामद कर तीनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है

पुलिस द्वारा नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्कारों पर हो रही करवाई से स्थानीय निवासीयो ने प्रशंसा करते हुए सराहना की है और पुलिस द्वारा यहां पर गलत कुरीतियों के खिलाफ हो रही करवाई मे शामिल होकर पुलिस से कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की बात की है

पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उपनिरक्षक नरेंदर सिंह,नरेश कुमार गंगवार कांस्टेबल अलियास,राहुल नेगी, सुबोध कुमार,वसिम सीआईयु हरिद्वार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे