October 25, 2025 11:12:29 pm

कलियर पुलिस ने सात आरोपियों पर की गुण्डा एक्ट की करवाई,,,

Loading

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने सात जरायम पेशेवरों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंप कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है जिला हरिद्वार में पंचायत चुनाव को देखते हुए उपमहानिरक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सात आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित कर दी गई है कलियर थाना प्रभारी ने बताया है कि क्षेत्र में सभी आरोपी शराब, स्मेक, जुआ अनैतिक कार्य मे लिप्त रह कर समाज लोगों के अंदर भय पैदा करते हुए धन वर्जित के उदेश्य से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में थाने में मुकदमा पंजीकृत है सभी आरोपियों के नाम नसीम पुत्र नूर हसन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला,शौकीन पुत्र इक़बाल उर्फ़ भालु, झुग्गी झोपडी रुड़की रोड कलियर, आसिफ पुत्र इक़बाल झुग्गी झोपडी रुड़की रोड कलियर ,इसरार उर्फ़ छोटा पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नम्बर चार कलियर,तनवीर पुत्र इकराम निवासी ज्वालापुर हाल निवासी इमाम सहाब रोड कलियर,सतपाल पुत्र समय सिंह मेहवड कला पर कलियर थाने में विभिन्न मामलों के मुकदमा पंजीकृत है और इनके खिलाफ थाने पर कोई शिकायत नही करता है यह आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है और जनता मे इनका भय व्यापत है इसीलिए इन अपराधिक गतिविधियों अंकुश लगाना समाज हित मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे