जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया कलियर थाने का भूमि पूजन एवं शिलान्यास,जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया थाने का भवन
![]()
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया कलियर थाने का भूमि पूजन एवं शिलान्यास,जल्द मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया थाने का भवन
tahalka1news
कलियर। डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ पटरी, कलियर में आयोजित भूमि पूजन एवं अनुष्ठान के साथ नव निर्मित कलियर थाने का शिलान्यास किया। लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग पर यह स्थायी थाना भवन सभी आवश्यक व आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि थाने का भवन क्षेत्रवासियों के लिए सुरक्षा और न्याय के बेहतर वातावरण का प्रतीक होगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी कहा कि बेहतर सुविधाओं के कारण पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्रभावी रूप से निभा पाएंगे।शिलान्यास के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली गंगनहर का दौरा किया, जहां पुलिसकर्मियों के लिए चार मंजिला आवासीय भवन का उद्घाटन किया गया।
इस आवासीय भवन से पुलिसकर्मियों को परिवार सहित रहने की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन कर सकेंगे।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी, एएसपी एवं क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव, क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेन्द्र पंत, क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी भगवानपुर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी, क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार समेत अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अवैध खनन पर कलियर पुलिस का शिकंजा,छापेमारी में डम्पर व दो ट्रैक्टर सीज
कलियर पुलिस और गौवंश स्क्वाड की संयुक्त कार्रवाई ,अवैध पशु कटान करते हुए चार आरोपी गिरफ्तार, 160 किलो मांस व उपकरण बरामद
हरिद्वार जिले में अवैध खनन से भरे वाहनों की टक्कर से लगातार हो रही मौतों पर हर कोई स्तंभ,आज हद्दीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, हंगामा
सफलता::55 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
भारत विकास परिषद भगवानपुर शाखा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चक्र