December 1, 2025 03:33:15 pm

भाजपा जिला मंत्री भूप सिंह ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक

Loading

भाजपा जिला मंत्री भूप सिंह ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक

उत्तराखंड 25वीं स्थापना वर्ष के रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करेंगे शिरकत

tahalka1news

धनौरी । उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में जिलामंत्री भूप सिंह ने अपने कैंप कार्यालय धनौरी में ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के सिपाहियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 9 नवंबर को राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ यानी उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना था।

जिला मंत्री भूप सिंह ने बैठक में बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड राज्य गठन को पूरे 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसे सरकार बड़े उत्साह के साथ रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है।

प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया जा सके।

इन सब कार्यक्रमों का मुख्य आयोजन 9 नवंबर को फ्रेंचाइजी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) ग्राउंड में होगा, जहाँ उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा।

सबसे खास बात यह है कि इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हरिद्वार और विशेषकर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में भारी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।

भूप सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस उत्सव को सफल बनाने में पूरी सक्रियता से भाग लें और जनता में इस कार्यक्रम को लेकर जागरूकता बढ़ाएं।इस आयोजन से उम्मीद है कि उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी,

साथ ही युवाओं में राज्य की प्रगति और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। राज्य स्थापना दिवस का यह जश्न प्रदेशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।

प्रमुख खबरे